Tuesday, August 31, 2010

Top 10 Richest person in the world 2010 | who is the richest person in the world 2010

Top 10 Richest person in the world 2010 | who is the richest person in the world 2010

No.1
Carlos Slim Helu

$53.5 billion

Telecom, Mexico.

Telecom tycoon who pounced on privatization of Mexico’s national telephone company in the 1990s becomes world’s richest person for first time after coming in third place last year. Net worth up $18.5 billion in a year. Recently received regulatory approval to merge his fixed-line assets into American Movil, Latin America’s biggest mobile phone company.
==================================================================================

No.2
Bill Gates

$53 billion

Microsoft, U.S.

Software visionary is now the world’s second-richest man. Net worth still up $13 billion in a year as Microsoft shares rose 50% in 12 months, value of investment vehicle Cascade swelled. More than 60% of fortune held outside Microsoft; investments include Four Seasons hotels, Televisa, Auto Nation. Stepped down from day-to-day duties at Microsoft in 2008 to focus on philanthropy.

==================================================================================
No.3
Warren Buffett

$47 billion – Investments, U.S.

America’s favorite investor up $10 billion in past 12 months on surging Berkshire Hathaway shares; says U.S. has survived economic "Pearl Harbor," but warns recovery will be slow. Shrewdly invested $5 billion in Goldman Sachs and $3 billion in General Electric amid 2008 market collapse. Recently acquired railroad giant Burlington Northern Santa Fe for $26 billion.

=================================================================================

No.4
Mukesh Ambani

$29 billion- Petrochemicals, oil and gas. India.

Global ambitions: His Reliance Industries, already India’s most valuable company, recently bid $2 billion for 65% stake in troubled Canadian oil sands outfit Value Creations. Firm’s $14.5 billion offer to buy bankrupt petrochemicals maker LyondellBasell was rejected. Since September company has sold Treasury shares worth $2 billion to be used for acquisitions. Late father, Dhirubhai, founded Reliance and built it into a massive conglomerate.

==============================================================================
No.5
Lakshmi Mittal

$28.7 billion – Steel, India.

London’s richest resident oversees ArcelorMittal, world’s largest steel maker. Net profits fell 75% in 2009. Mittal took 12% pay cut but improved outlook pushed stock up one-third in past year. Looking to expand in his native India; wants to build steel mills in Jharkhad and Orissa but has not received government approval. Earned $1.1 billion for selling his interest in a Kazakh refinery in December

===========================================================================

No.6
Lawrence Ellison


$28 billion – Oracle, U.S.

Oracle founder’s fortune continues to soar; shares up 70% in past 12 months. Database giant has bought 57 companies in the past five years. Completed $7.4 billion buyout of Sun Microsystems in January; acquired BEA Systems for $8.5 billion in 2008. Studied physics at U. of Chicago; didn’t graduate. Started Oracle 1977; took public a day before Microsoft in 1986.

==============================================================================
No.7
Bernard Arnault


$27.5 billion

Luxury goods, France.

Bling is back, helping fashion icon grab title of richest European as shares of his luxury goods outfit LVMH–maker of Louis Vuitton, Moet & Chandon–surge 57%. LVMH is developing upscale Shanghai commercial property, L’Avenue Shanghai, with Macau billionaire Stanley Ho.
=================================================================================

No.8
Eike Batista

$27 billion

Mining, oil. Brazil.

Vowing to become world’s richest man–and he may be on his way. This year’s biggest gainer added $19.5 billion to his personal balance sheet. Son of Brazil’s revered former mining minister who presided over mining giant Companhia Vale do Rio Doce got his start in gold trading and mining.

===================================================================================

No.9
Amancio Ortega

$25 billion

Fashion retail, Spain.

Style maven lords over Inditex; fashion firm, which operates under several brand names including Zara, Massimo Dutti and Stradivarius, has 4,500 stores in 73 countries including new spots in Mexico and Syria. Set up joint venture with Tata Group subsidiary to enter India in 2010. Betting on Florida real estate: bought Coral Gables office tower that is currently home to
Bacardi USA.

=================================================================================

No.10
Karl Albrecht

$23.5 billion

Supermarkets, Germany.

Owns discount supermarket giant Aldi Sud, one of Germany’s (and Europe’s) dominant grocers. Has 1,000 stores in U.S. across 29 states. Estimated sales: $37 billion. Plans to open New York City store this year. With younger brother, Theo, transformed mother’s corner grocery store into Aldi after World War II. Brothers split ownership in 1961; Karl took the stores in southern Germany, plus the rights to the brand in the U.K., Australia and the U.S. Theo got northern Germany and the rest of Europe.
==================================================================================
Thank you
By:Roshan Jha

VERY INTERESTING UNKNOWN FACTS

VERY INTERESTING UNKNOWN FACTS
Here are some interesting, but true facts, that you may or may not have known.


1. The Statue of Liberty's index finger is eight feet long.

2. Rain has never been recorded in some parts of the Atacama Desert in Chile.

3. A 75 year old person will have slept about 23 years.

4. Boeing 747's wing span is longer than the Wright brother's first flight. The
Wright brother's invented the airplane.

5. There are as many chickens on earth as there are humans.

6. One type of hummingbird weighs less than a penny.

7. The word "set" has the most number of definitions in the English language; 192
Slugs have four noses.

8. Sharks can live up to 100 years.

9. Mosquitos are more attracted to the color blue than any other color.

10. Kangaroos can't walk backwards.

11. About 75 acres of pizza are eaten in in the U.S. everyday.

12. The largest recorded snowflake was 15 Inch wide and 8 Inch thick. It fell in
Montana in 1887.

13. The tip of a bullwhip moves so fast that the sound it makes is actually a tiny
sonic boom.

14. Former president Bill Clinton only sent 2 emails in his entire 8 year presidency.

15. Koalas and humans are the only animals that have finger prints.

16. There are 200,000,000 insects for every one human.

17. It takes more calories to eat a piece of celery than the celery had in it to
begin with.

18. The world's largest Montessori school is in India, with 26,312 students in 2002.

19. Octopus have three hearts.

20. If you ate too many carrots, you would turn orange.

21. The average person spends two weeks waiting for a traffic light to change.

22. 1 in 2,000,000,000 people will live to be 116 or old.

23. The body has 2-3 million sweat glands.

24. Sperm whales have the biggest brains; 20 lbs.

25. Tiger shark embroyos fight each other in their mother's womb. The survivor is
born.

26. Most cats are left pawed.

27. 250 people have fallen off the Leaning Tower of Pisa.

28. A Blue whale's tongue weighs more than an elephant.

29. You use 14 muscles to smile and 43 to frown. Keep Smiling!

30. Bamboo can grow up to 3 ft in 24 hours.

31. An eyeball weighs about 1 ounce.

Saturday, August 14, 2010

happy indipendce day

a poem on indian freedom

"Where the mind is without fear
and the head is held high;
Where knowledge is free;
Where the world has not been
broken up into fragments by
narrow domestic walls;
Where words come out from
the depth of truth;
Where tireless striving stretches
its arms towards perfection;
Where the clear stream of reason
has not lost its way into the dreary
desert sand of dead habit;
Where the mind is lead forward by thee
into ever-widening thought and action-
Into that heaven of freedom, my Father,
let my country awake."

"Geetanjali"
- Rabindranath Tagore

DO IT AGIAN

दोस्तो , पर्सनल कंप्यूटर पर आप ईमेल अकाउंट, फेसबुक, ट्विटर या आर्कुट जरूर चेक करते होंगे। इसके अलावा गाने सुनते होंगे या फिर अपनी फेवरिट वेबसाइट्स सर्फ करते होंगे। लेकिन एक ऐसी एप्लीकेशन है, जो आपको इसमें आने वाली दिक्कतों से मुक्ति दिला सकती है।

यह है डू इट अगेन एप्लीकेशन, जो आपके कम्प्यूटर पर किए गए टास्क को खुद ही रिकॉर्ड कर लेगी और जब भी आप चाहेंगे यह एप्लीकेशन उसे सिंगल माउस टच पर रिपीट भी कर देगी। डू इट अगेन एक ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर है, जो कम्प्यूटर पर किए गए टास्क जैसे माउस क्लिक, कीबोर्ड एंट्री को रिकॉर्ड करता रहता है। जब इससे यही काम दोबारा करने को कहा जाता है, तो उसी क्रम में दोहरा देता है, जैसे आपने किया था।

आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद उसमें एक नया टास्क क्रिएट करना होगा और वे सभी टास्क दोहराने होंगे, जो आप रोजाना करते हैं। यह एप्लीकेशन उस टॉस्क को रिकॉर्ड कर लेगी। इस एप्लीकेशन में कई टॉस्क रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। स्क्रीन पर होने वाले हर काम को यह प्रोग्राम रिकॉर्ड कर लेगा।

अब जब भी आपका मन करे, आप बस एप्लीकेशन को क्लिक करें और बिना हाथ लगाए अपनी मेल वगैरह चेक

कर लें। डू इट अगेन एक मेक्रो यानी ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर है, जो कम्प्यूटर पर होने वाली एक्टीविटीज को रिकॉर्ड कर लेता है, ठीक वैसे ही जैसे एमएम ऑफिस एक्सेल में मेक्रो करता है। इसका फायदा यह है कि आप कोई काम को कितनी बार भी रिपीट कर सकते हैं। साथ ही अपनी वर्क स्पीड भी बढा सकते हैं। डू इट अगेन को आप ww.spacetornado.com/D oItAgain/download.php से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इससे मिलते जुलते कुछ और प्रोगाम भी हैं, जिन्हें आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं-

www.autoitscript.com

senthilthecoder.com/ software/winmacro/down load.html

Wednesday, August 4, 2010

Father of television

7 भाई-बहनों में सबसे छोटे व्लादिमीर का जन्म म्यूरोम (मास्को, रूस) में 30 जुलाई, 1889 में हुआ था। उनके पिता धनी व्यापारी थे, जिनकी नावों का बेडा ओका नदी पर चला करता था। वे अपने व्यवसाय के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहा करते थे। उनकी अनुपस्थिति में मां एलाना ही घर-परिवार की देखभाल किया करतीं। 9 वर्ष की उम्र से ही जॉरिकिन गर्मी की छुट्टियां नाव पर बिताया करते थे। इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट में जब भी कुछ गडबडी होती, तो उसे ठीक करने में उन्हें खूब मजा आता। उनकी यह दिलचस्पी आगे भी काम आई।

फ्रांस से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद वे यूएस चले गए। वहां उन्होंने रेडियो कॉर्पोरेशन ऑफ अमेरिका (आरसीए) ज्वॉइन कर लिया। रेडियो इंजीनियर्स की एक सभा के दौरान उन्होंने अपने द्वारा बनाए गए काइनेस्कोप वाले टेलीविजन रिसीवर को प्रदर्शित किया। यह एक कैथोड-रे ट्यूब थी। काइनेस्कोप का ही विकसित रूप मॉडर्न पिक्चर ट्यूब है।

जॉरिकिन ने आइकॉनोस्कोप (इलेक्ट्रॉन स्कैनिंग ट्यूब) का भी आविष्कार किया।

यह टेलीविजन ट्रांसमिशन का ट्यूब था, जिसका उपयोग बाद में टेलीविजन कैमरा में किया गया। हालांकि टेलीविजन के इन्वेंशन में कई लोगों का योगदान है, लेकिन जॉरिकिन को फादर ऑफ टेलीविजन कहा जाता है।

Father of television

7 भाई-बहनों में सबसे छोटे व्लादिमीर का जन्म म्यूरोम (मास्को, रूस) में 30 जुलाई, 1889 में हुआ था। उनके पिता धनी व्यापारी थे, जिनकी नावों का बेडा ओका नदी पर चला करता था। वे अपने व्यवसाय के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहा करते थे। उनकी अनुपस्थिति में मां एलाना ही घर-परिवार की देखभाल किया करतीं। 9 वर्ष की उम्र से ही जॉरिकिन गर्मी की छुट्टियां नाव पर बिताया करते थे। इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट में जब भी कुछ गडबडी होती, तो उसे ठीक करने में उन्हें खूब मजा आता। उनकी यह दिलचस्पी आगे भी काम आई।

फ्रांस से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद वे यूएस चले गए। वहां उन्होंने रेडियो कॉर्पोरेशन ऑफ अमेरिका (आरसीए) ज्वॉइन कर लिया। रेडियो इंजीनियर्स की एक सभा के दौरान उन्होंने अपने द्वारा बनाए गए काइनेस्कोप वाले टेलीविजन रिसीवर को प्रदर्शित किया। यह एक कैथोड-रे ट्यूब थी। काइनेस्कोप का ही विकसित रूप मॉडर्न पिक्चर ट्यूब है।

जॉरिकिन ने आइकॉनोस्कोप (इलेक्ट्रॉन स्कैनिंग ट्यूब) का भी आविष्कार किया।

यह टेलीविजन ट्रांसमिशन का ट्यूब था, जिसका उपयोग बाद में टेलीविजन कैमरा में किया गया। हालांकि टेलीविजन के इन्वेंशन में कई लोगों का योगदान है, लेकिन जॉरिकिन को फादर ऑफ टेलीविजन कहा जाता है।

Sunday, July 25, 2010

some of my images..

http://smilebox.com/playEmail/4f4451344e7a6b304d6e77784f4445314d6a63334e413d3d0d0a&sb=1

some of my images..

http://smilebox.com/playEmail/4f4451344e7a6b304d6e77784f4445314d6a63334e413d3d0d0a&sb=1

Thursday, July 22, 2010

hii todays thought

ARE YOU SHY?
जब भी तुम किसी से बात करते हो, तो क्या तुम्हारा कॉन्फिडेंस लेवॅल डाउन रहता है?

क्या तुम्हारी आवाज में दम नहीं होता? क्या तुम्हें मुस्कुराने में भी हिचक होती है? क्या तुम बार-बार अपने बालों या चेहरे को छूते रहते हो और खुद को अपने पैरेन्ट्स या फिर किसी अन्य चीजों के पीछे छिपाने की कोशिश करते रहते हो? अगर इन प्रश्नों का उत्तर हां है, तो यह मान लो कि तुम भी शर्मीले स्वभाव के हो। तुम्हारा यह सवाल हो सकता है कि क्या शर्मीला स्वभाव होना गलत बात है? आओ जानते हैं इस बारे में विशेषज्ञों की राय क्या है?

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की रिसर्च

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में शर्मीलेपन को लेकर एक अध्ययन किया गया, जिसमें जेनेटिक व एनवॉरनमेंटल फैक्टर्स यानी कि आनुवंशिकता व माहौल को बहुत हद तक जिम्मेदार माना गया। रिसर्च के बाद पता चला कि अधिकांश शर्मीले बच्चे सामाजिक दायरे से दूर होते जाते हैं, जिसके चलते व्यक्तिगत जीवन में भी उन्हें कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। खासतौर पर आपातकालीन परिस्थिति में ऐसे बच्चों के न सिर्फ दिलों की धडकनें असामान्य रूप से तेज गति से चलने लगती हैं, बल्कि पैर भी थरथराने लगते हैं। कुल मिलाकर, यह पाया गया कि ऐसे बच्चों के अंदर संघर्ष करने की क्षमता कम हो जाती है।

साइंस जर्नल का शोध

एक अन्य शोध की बात करें, तो नतीजा कुछ अलग ही निकलता है। साइंस जर्नल के एक अध्ययन के मुताबिक कोई भी बच्चा जन्म से शर्मीला नहीं होता। जीवन के अच्छे-बुरे अनुभव उन्हें शर्मीला बनने पर मजबूर कर देता है। शर्मीलेपन की बॉयॅलॉजि पर रिसर्च करने वाले डॉ. अमान्डा गॉयर का मानना है कि ब्रेन का हिस्सा (striatum), जो कि चिंता व खुशी के लिए जिम्मेदार होता है, शर्मीले स्वभाव के बच्चों में कुछ ज्यादा संवेदनशील होता है। डॉ. गॉयर के मुताबिक, शर्मीले स्वभाव के बच्चे बेशक कुछ कम बोलने वाले, बातचीत में कमजोर या फिर डरपोक किस्म के हों, मगर एक अच्छे लिसॅनर जरूर होते हैं। चाहे वे किसी भी बात पर रिएक्ट करें या न करें मगर रिस्पॉन्स जरूर देते हैं। हां, ऐसे बच्चों के इर्द-गिर्द रहने वाले लोग जरूर उनकी छवि को गलत ढंग से पेश कर उनका आत्मविश्वास छीनने की कोशिश करते हैं।

दरअसल, बच्चों का स्वभाव परिवेश के मुताबिक बदलता रहता है। ऐसे बच्चे, जिन्हें हम शुरू में शर्मीला कह कर नकारते रहते हैं, जब जिंदगी में सफल हो जाते हैं, तो फिर सबसे बडे कॉन्फिडेंस के साथ मिलते हैं। फिर तो वे सभी से आंख से आंख मिला कर बातें करते हैं, चेहरे पर गंभीरता तो होती है, मुस्कुराहट से आत्मविश्वास भी झलकता है।

मनोवैज्ञानिक डॉ. सोना कौशल भारती की राय

सबसे पहले तो हमें यह समझना चाहिए कि शर्मीलापन या शायनेस आखिर है क्या? इसके बाद यह भी देखना होगा कि शर्मीलापन बच्चों के लिए अच्छा है या बुरा? और अंत में यह भी जानना जरूरी होगा कि वैसे बच्चे, जो शर्मीले हैं, किस तरह अपने स्वभाव में बदलाव लाएं?

दरअसल, दो तरह के बच्चे होते हैं - एक्स्ट्रोवर्ट या बहिर्मुखी और इन्ट्रोवर्ट या अंतर्मुखी। जो बच्चे अंतर्मुखी स्वभाव के होते हैं, उनमें शायनेस या शर्मीलेपन का खतरा ज्यादा होता है। हालांकि, मुख्य रूप से दो बातें इसके लिए जिम्मेदार होती हैं - एक तो जेनेटिक फैक्टर्स और दूसरा परिवेश या पारिवारिक माहौल। कोई बच्चा शर्मीला होगा या बोल्ड, यह बहुत हद तक उस माहौल पर निर्भर करता है, जिसमें वह पला-बढा है। अगर किसी बच्चे को बात-बात में डांट पडती है, तो उसका कॉन्फिडेंस लेवॅल डाउन हो जाता है और उसमें हीन-भावना आ जाती है। यहीं से शुरू होता है शर्माने का सिलसिला। फिर चाहे स्कूल हो या घर, ऐसे बच्चों को अपनी बात रखने में डर लगने लगता है। कई बार प्रश्नों का हल जानते हुए भी ये बता नहीं पाते और दूसरों से पीछे होते जाते हैं। अब सवाल उठता है कि ऐसे बच्चे आखिर क्या करें? यहां एक बात जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि बच्चों को अपनी नैचुरेलिटी या यूं कहें कि अपने मूल स्वभाव का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। जैसे, मान लीजिए कि कुछ बच्चे अंग्रेजी में अच्छी तरह बात कर लेते हैं, तो वैसे बच्चे जिनका माध्यम हिंदी है, उन्हें इनकी जबरदस्ती नकल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

यदि वे अंग्रेजी बोलना सीख लेते हैं, तो यह अच्छी बात है, मगर यदि वे सहजता से अंग्रेजी में नहीं बोल पाते, तो कोई बात नहीं। उन्हें अपने मूल स्वभाव से अलग हट कर जबरदस्ती अंग्रेजी बोलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। कुल मिलाकर, आप जो भी हैं, जैसे भी हैं, अच्छे हैं- इस बात को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए।

Tuesday, July 20, 2010

Abut octopus

दोस्तो , ऑक्टोपस एक इंटेलिजेंट जीव होता है। रीढविहीन प्राणियों में सबसे अधिक बुद्धिमान। परिस्थितियों के अनुसार, खुद को ढाल लेने वाला। रंग बदलने और तेज भागने में माहिर होता है ऑक्टोपस। वह चीजों को लंबे समय तक याद रख सकता है। इन दिनों इसे पालने के बारे में बातें हो रही हैं, लेकिन यह हर किसी के बूते की बात नहीं, क्योंकि यह जीव पानी में छिप कर चकमा देने में माहिर है। केवल ऑक्टोपस ही नहीं, दुनिया में ऐसे कई जीव हैं, जो बेहद इंटेलिजेंट होते हैं और शातिर भी।
जंपिंग स्पाइडर : शातिर शिकारी
इसका पूरा नाम है पॉर्शिया लेबियाटा जंपिंग स्पाइडर। यह पॉर्शिया ग्रुप का प्राणी है और ऑस्ट्रेलिया, एशिया और अफ्रीका के जंगलों में पाया जाता है। किसी नई चीज को तुरंत सीखने के मामले में यह दुनिया का सबसे अधिक स्मार्ट जीव है। अपनी किसी समस्या का हल वह तेजी से निकाल सकता है। शिकार सामने हो, तो उसे बेहद सहजता से पकडता है। दरअसल, योजना बनाता है और उसी के अनुसार कार्य करता है। वह शिकार पकडने के लिए एक खास तरह का साउंड भी क्रिएट करता है।
अफ्रीकन गे्र पैरट : गुणों की खान
तोते तो होते ही हैं नकलची, लेकिन अफ्रीका में पाया जाने वाला यह तोता शब्दों के अर्थ भी समझ सकता है और उससे छोटे वाक्य भी बना सकता है! वह गाना और बॉडी लैंग्वेज के माध्यम से कम्यूनिकेट कर सकता है, बिल्कुल हमारी-तुम्हारी तरह। यह आकार और रंगों को पहचान सकता है। इतना ही नहीं, इसे समान और अलग चीजों का कॉन्सेप्ट भी पता होता है। इसे आसानी से वेल-ट्रेंड किया जा सकता है। अफ्रीकन ग्रे पैरट को प्राचीन ग्रीक, समृद्ध रोमन परिवारों और किंग हेनरी-7 द्वारा पाले जाने के प्रमाण मिले हैं।
रिंग-टेल्ड लीमर : मैथ्स मास्टर
शरीर से भी बडी पूंछ वाले इस प्राणी की रीजनिंग काफी अच्छी होती है। बिल्कुल लॉजिकल जीव। हां, मैथ्स में मास्टर होता है यह जीव। कैसे? दरअसल, प्रयोगों से साबित हो चुका है कि रिंग टेल्ड लीमर किसी भी चीज को सीक्वेंस में रख सकता है। एक ट्रेंड लीमर कम्प्यूटर स्क्रीन पर बिखरे हुए आंकडों को रिपीट कर सकता है।
पिग्स : प्रिटी स्मार्ट
देखने में भले ही पिग्स तुम्हें लेजी लगें, पर ऐसा है नहीं। वास्तव में, पिग्स होते हैं प्यारे और स्मार्ट जीव। ट्रेंड करने पर वे वीडियो गेम भी खेल सकते हैं! जटिल नहीं, सिंपल वीडियोगेम। वह सपने भी देखता है और अपना नाम भी पहचान सकता है। म्यूजिक से काफी लगाव होता है इस इंटेलिजेंट जानवर को, तभी तो वह अपने नवजात बच्चे को गाना गाकर सुला सकता है!
बॉर्डर कूली : हार्ड वर्कर
स्कॉटलैंड मूल का यह कुत्ता, कुत्तों की सभी प्रजातियों में सबसे अधिक बुद्धिमान है। यह पांच मनुष्यों के बराबर का काम अकेले हैंडल कर सकता है। इसलिए इसका इस्तेमाल सिक्यूरिटी डिपार्टमेंट से लेकर एग्रीकल्चर में भी खूब होता है। हाई जंप में माहिर, बॉल खेलने में निपुण और डांस कॉम्पिटिशन में यदि ट्रेंड करके भेजा जाए, तो फ‌र्स्ट प्राइज विनर बनता है। यह इतना तेजतर्रार है कि तुम्हारे रूटीन को फॉलो कर सकता है। यह भांप सकता है कि तुम्हारी पर्सनैल्टी कैसी है और आगे क्या होना वाला है?
फैक्ट फटाफट
द्वडॉल्फिन ग्रामर और सिंटेक्स को समझ सकती है।
द्वरेसस मंकी की मेमोरी काफी अच्छी होती है। वह खुद के बारे में निर्णय भी ले सकता है।
द्वकूकू बर्ड बेहद शातिर होती है। फीमेल कूकू बर्ड रहस्यमय रूप से अंडे पैदा करती है।
द्ववेस्टर्न स्क्रब जे नामक चिडिया को अतीत याद होता है और वह बना सकती है भविष्य की योजना भी।

Roshan jha

Saturday, July 17, 2010

ajj ke dost

Har khushi hai logo ke Daman me,Par ek hansi ke liye waqt nahi.Din raat daudti duniya mein,Jindagi ke liye hi waqt nahi. !1!Maa ki loree ka ehsaas to hai,par maa ko maa kehne ka waqt nahi.Sare rishton ko to hum maar chuke,ab unhe dafnane ka bhi waqt nahi. !2!Sare naam mobile me hain,par dosti ke liye waqt nahi.Gairon ki kya baat kahen,jab apano ke liye hi waqt nahi. !3!Aankhon me hai neend badee,par sone ko waqt nahi.Dil hai gamo se bhara hua,par rone ko bhi waqt nahi. !4!Paison ki daud me aise daude,ki thakane ko bhi waqt nahi.Paraye ehsason ki kya kadr karein,

today's thought

When you love someone, it's something. When someone loves you, it's another thing. When you love the person who loves you back, it's everything.