दोस्तो , पर्सनल कंप्यूटर पर आप ईमेल अकाउंट, फेसबुक, ट्विटर या आर्कुट जरूर चेक करते होंगे। इसके अलावा गाने सुनते होंगे या फिर अपनी फेवरिट वेबसाइट्स सर्फ करते होंगे। लेकिन एक ऐसी एप्लीकेशन है, जो आपको इसमें आने वाली दिक्कतों से मुक्ति दिला सकती है।
यह है डू इट अगेन एप्लीकेशन, जो आपके कम्प्यूटर पर किए गए टास्क को खुद ही रिकॉर्ड कर लेगी और जब भी आप चाहेंगे यह एप्लीकेशन उसे सिंगल माउस टच पर रिपीट भी कर देगी। डू इट अगेन एक ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर है, जो कम्प्यूटर पर किए गए टास्क जैसे माउस क्लिक, कीबोर्ड एंट्री को रिकॉर्ड करता रहता है। जब इससे यही काम दोबारा करने को कहा जाता है, तो उसी क्रम में दोहरा देता है, जैसे आपने किया था।
आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद उसमें एक नया टास्क क्रिएट करना होगा और वे सभी टास्क दोहराने होंगे, जो आप रोजाना करते हैं। यह एप्लीकेशन उस टॉस्क को रिकॉर्ड कर लेगी। इस एप्लीकेशन में कई टॉस्क रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। स्क्रीन पर होने वाले हर काम को यह प्रोग्राम रिकॉर्ड कर लेगा।
अब जब भी आपका मन करे, आप बस एप्लीकेशन को क्लिक करें और बिना हाथ लगाए अपनी मेल वगैरह चेक
कर लें। डू इट अगेन एक मेक्रो यानी ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर है, जो कम्प्यूटर पर होने वाली एक्टीविटीज को रिकॉर्ड कर लेता है, ठीक वैसे ही जैसे एमएम ऑफिस एक्सेल में मेक्रो करता है। इसका फायदा यह है कि आप कोई काम को कितनी बार भी रिपीट कर सकते हैं। साथ ही अपनी वर्क स्पीड भी बढा सकते हैं। डू इट अगेन को आप ww.spacetornado.com/D oItAgain/download.php से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इससे मिलते जुलते कुछ और प्रोगाम भी हैं, जिन्हें आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं-
www.autoitscript.com
senthilthecoder.com/ software/winmacro/down load.html
No comments:
Post a Comment