Thursday, August 30, 2012

I am looking for a sponsor for my team, basically we are Delhi based team, running from last 6 years, looking for a sponsor who can promote their products and services via our cricket dress and equipment. we play across Delhi,
which can promote our sponsor products and services on a very low cost in significant manner.
As we have approx 8 proposal from different different organizations but we are looking for a brand and reputed one.
for contact:
Raushan jha
+91-9718271321
+91-9868096890
more Query: call Just dial.

Sunday, January 1, 2012

कभी कभी मेरे दिल मैं ख्याल आता हैं
कि ज़िंदगी तेरी जुल्फों कि नर्म छांव मैं गुजरने पाती
तो शादाब हो भी सकती थी।

यह रंज-ओ-ग़म कि सियाही जो दिल पे छाई हैं
तेरी नज़र कि शुओं मैं खो भी सकती थी।

मगर यह हो न सका और अब ये आलम हैं
कि तू नहीं, तेरा ग़म तेरी जुस्तजू भी नहीं।

गुज़र रही हैं कुछ इस तरह ज़िंदगी जैसे,
इससे किसी के सहारे कि आरझु भी नहीं.

न कोई राह, न मंजिल, न रौशनी का सुराग
भटक रहीं है अंधेरों मैं ज़िंदगी मेरी.

इन्ही अंधेरों मैं रह जाऊँगा कभी खो कर
मैं जानता हूँ मेरी हम-नफस, मगर यूंही

कभी कभी मेरे दिल मैं ख्याल आता है.
***